https://youtu.be/a88MZe7o4Fk
https://linktr.ee/Bhawna80
कच्चे आम की चटपटी चटनी
एक बार खाओगे बार बार बना के खाने का मन करेगा
Mouthwatering recepie
दोस्तों अपने बहुत सी चटनी बना कर खाई होंगी लेकिन आज जो मे चटनी बनाने वाली हूँ उसे खाने के बाद आप सब चटनियों का स्वाद भूल जाओगे
White butter कैसे बनाये जानने के लिए click करें 👇
आइये शुरू करें
500 gm कच्चा आम को धो कर छील कर कद्दूकस कर लेंगे
500 gm चीनी अब एक बर्तन मे पानी में घोल कर गाढा घोल बना लेंगे
अब एक fry पेन मे musturd oil, preheat होने रख देंगे
अब इसमें जीरा 1 tbs, हींग 1/2 tbs, काला नमक 2tbs, लाल मिर्च 1tbs, ajinomoto 1/2 tbs, काली मिर्च पाउडर 1tbs, गरम मसाला 1 tbs, meggie मसाला 1 tbs, मेथी 1-4 दाने,
डाल कर golden browen फ्राई कर लेंगे
अब इसमें कद्दूकस करके रखा गया कच्चे आम का गुद्दा डाल कर मिक्स करें अब चीनी वाला पानी का शरबत डाल देंगे
अब चमचे से चलाते रहे
अब 5-10 मिनट तक ढक के पकाये
अब देखे आम का गूदा गाल गया है या नहीं अगर गाल गया तो और पका कर चटनी को गाढ़ी हो ने दें
अगर नहीं गला तो थोड़ा पानी और डाल दें
ताकि ये गल जाये और फिर पका कर गाढा होने तक पकाये
अब इसके बाद इसमें कुछ किशमिश डाल कर गार्निश करें
बच्चों को ये चटनी बहुत पसंद आती है
Please try my recepie aapko ye recepie kesi lagi please comment box mai jaroor likhe
Cheers
Comments
Post a Comment