#चटपटे सोया चंक्स varmsilli जन्वे
https://linktr.ee/Bhawna80
#सोया चंक्स वार्मसिल्ली #cooking for kids
सोया चंक्स जन्वे बहुत ही जल्दी बन जाती है बच्चो को ये रेसेपी बहुत ही पसंद आती है और बच्चो जे लिए ये पौष्टिक बहुत है इसे आप सुबह नाश्ते में बना सकती है
सामग्री
वार्मसिल्ली जन्वे एक पैकेट
सोया चंक्स 1 कप
मैगी masala 2-3
नमक as per taste
मिर्च as per taste
गरम मसाला 1 tbs
धनिया पाउडर 1 tbs
प्याज़ 1 cup chopped
लहसुन 4-5 कलिया
अदरक 2-3 tbs paste
टमाटर 3-4 chopped
हरी धनिआ बारीक़ कटा
करी पत्ता 2
लॉन्ग 4-5
बड़ी इलायची 1
विधि
एक नॉन स्टिकी फ्राई पेन में 2 तबसे ओलिव आयल गरम करके चुटकी भर नमक डाल कर वार्मसीली jnvo को गोल्ड़न ब्राउन भून कर रख लें
अब एक नॉन स्टिकी फ्राई पेन में 3-4 चम्मच ऑलिव आयल गरम करें
इसमें लॉन्ग 4-5, 1 बड़ी इलायची , करी पत्ता, बड़ी इलायची, 1 स्पून हल्दी, अस पर taste चिल्ली पाउडर, 1 tbs garam masala, 1 tbs megi msala, 1 tbs dhaniya powder, डाल कर लहसुन, अदरक, प्याज़, का पेस्ट डाल कर गोल्डन ब्राउन भून लें जब तक ये तेल छोड़ दें
अब इसमें 2-4 बारीक़ कटे टमाटर डाल दें ये सब को अच्छी तरह से मेश होने तक चमचे से चलाये
अब इसमें गरम पानी में 1 घंटा भिगो कर रखी सोया चंक्स डाल दें इन्हे भी मसाला के साथ भूनना शुरू कर दें अब इसमें पहले भूने वार्मसिल्ली डाल कर मिक्स करें और 3-4 कप पानी डाल दें
इसमें उबाल आने तक चमचे से चलाते रहे
अब ढक दें और 10-15 मिनट तक पकने दें wait करे
अब प्लेट हटा कर देखे स्वादिस्ट पौष्टिक सोया चंक्स वार्मसिल्ली त्यार है
Comments
Post a Comment