#chocolate cake @Home
https://linktr.ee/Bhawna80
Freinds जैसा की आप सभी जानते है की आजकल पूरे देश में Lockdown लगा हुआ है और बेकरी आइटम्स पे बेन है और बाहर की बनी कोई भी food product hyiezine नहीं है
और ऐसे में बच्चों का birthday, marriage aniversery, या कोई और इवेंट हो तो केक के बिना कैसे सेलिब्रेट हो सकता है
वैसे भी केक किसी भी इवेंट को खास बना सकता है
और बच्चों को केक खाने के लिए किसी इवेंट की जरूरत नहीं है
तो फिर आइये जाने बिलकुल आसान तरीके से केक बनाने की विधि
सामग्री
Oreo biscut - 3-4 pkts
Eno pkt -1
Sugar 1 cup
Dry fruits chopped roasted kaju, pusta,
Butter
How to cook chocolate cake
#Cooking for kids chocolate cake
Oreo के बिस्कुट को खोल कर क्रीम अलग निकाल लें क्योंकि Oreo के बिस्कुट के बिच क्रीम लगी होती है
इसे एक बाउल में कर के रख दें
अब ओरियो के बिस्कुट को दूध में घोल कर liquid बना लें
इस घोल में ENO मिला लें
रोस्टेड काजू, पिस्ता , का चूरा भी इसमें मिला लें
अब इसे फेंट लें
अब एक कुकर में 1 कप नमक डाल कर preheat कर लें
अब इसमें साँचा या उलटी एक रख दें
अब एक स्टील के या एलुमिनियम के डब्बे मे बटर लगा कर ट्रेसिंग पेपर लगा दें
अब जो घोल Oreo बस्कुट का और एनो मिला कर बनाया था वो डाल दें
अब इसे कुकर में सांचे या उलटी रखी गयी कटोरी पर रख दें
अब 4-5 घंटे के लिए रख दें
अब 4-5 घंटे बाद इसमें stick गड़ा कर देखे अगर ये घोल stick पर नहीं लगता है और stick साफ निकलती है तो ये केक बन कर त्यार है
अब ये स्पंजी हो गया है
अब इसको गार्निश करने के लिए
जो क्रीम Oreo बिस्कुट के बिच से निकाल कर रखी थी उसमे white butter , sugar , मिला कर 3-4 घंटे तक फेंट लें
इसके बाद ये बिलका सॉफ्ट fogg जैसे हो जायेगा
इसे cons में भर कर रख लें , con के पॉइंट पर con पॉइंट लगाए बाजार में मिलता है
अब एक still ke भगोने मे पानी गरम कर के इसमें एक कांच का बाउल रख कर इसमें DairyMilk chocolate के टुकड़े डाल कर melt कर लें ये बिलकुल liquid chocolate syrum बन जायेगा
अब जो केक का ऊपर बनाया था उसे प्लेट में रख लें अब इस के ऊपर जो चॉकलेट syrum डाले , बिना
रुके केक और डालते रहे ये बिलकुल शीशे की तरह चिकना दिखेगा
अब जो white क्रीम con मे भर कर रखी थी उससे design बनाये या फिर डॉट डॉट लगाए ये भी फ्लावर जैसे लगेंगे
अब इस पर tooty फ्रूटी , ड्राई फ्रूट्स की cutting से गार्निश करें
Comments
Post a Comment