#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने कहा है आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करें !
#आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार घर के कुछ आसान तरीको से बढ़ाये इम्युनिटी पॉवर !
कोरोना महामारी संकट के चलते आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को सेहत को सही रखने के लिए इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए के कुछ घरेलु उपाय बता कर दिशानिर्देश जारी करें है
आयुष मंत्रालय ने कहा Covid -19 की अभी तक कोई दवा नहीं बनी है जिस कंडीशन मई सुरक्षा ही बचाव है इसलिए ऐसे हालत मे इम्युनिटी पॉवर को मजबूत करने के लिए मजबूत कदम उठाने चाहिए
इसी दौरान देश को सम्बोधित करते हुएदेश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने भी यही कहा है की सभी को आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करना है क्योंकि सुरक्षा ही बचाव है
इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय से बताये गए सुझाव
मंत्रालय ने कई प्रतिष्ठित चिकित्सकों के सुझावों का आकलन करके ये उपाय बताये hai फिर भी लोग अपनी जरूरत, सहूलियत, उपयोगिता के आधार पर इनका प्रयोग कर सकते है
मंत्रालय के दिशानिर्देशों मे हमेशा गरम पानी पिने, काम से कम 30 मिनट तक योगासन, प्राणायाम और ध्यान लगाने जैसे कदम शामिल है
खांसी मे भाप लेने और लॉन्ग पाउडर का इस्तेमाल करने का सुझाव
मंत्रालय ने हर सुबह च्यवनप्राश खाने, और हल्दी मिला दूध पिने की सलाह दी है वही डायबिटीज़ के मरीजों को शुगर फ्री च्यवनप्राश खाने को कहा है
ग्रीन tea को भी मंत्रालय ने फायेमंद बताया है
नाक मे तिल का तेल या शुद्ध धी डालने की सलाह दी है फायदेमंद बताया है
सूखी खांसी या गले मे खराश होने पर दिन मे एक बार पुदीने के और अजवाइन की भाप लें
शक्कर या शहद मे लॉन्ग पाउडर मिला कर खाना भी फायेमंद है
हालांकि इन उपायों से राहत मिलती है लेकिन आयुष मंत्रालय ने साफ कहा है की किसी भी प्रकार की समस्या बढ़ने पर डॉक्टर की सलाह लें
काढ़ा भी फायेमंद है
आयुष मंत्रालय के अनुसार काढ़ा पीना सेहत के लिए बहुत उपयोगी है इसीलिए दिन मे 1-2बार काढ़ा पीना चाहिए काढ़ा बनाने के लिए अदरक, तुलसी, काली मिर्च, बड़ी इलायची, मुनक्का को उबाल कर इसमें शहद, नींबू, या गुड़ मिला कर पकाये जब ये पकते पकते आधा रह जय तब तक पकाये और फिर पिए
भारतीय परिवारों मेँ प्राचीन काल से सर्दी, जुकाम, खांसी के लिए ये उपयोग मे लाया जाता है जो काफ़ी फायदेमंद सिद्ध होता है
आयुष मंत्रालय के ये सुझाव है
Covid -19 से बचने का सबसे सरल उपाए है की सिर्फ गुनगुना पानी पिए
रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने के लिए गुनगुने पानी मेँ तुलसी के रस की कुछ बूँदे डाल कर पिए
शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत दुरूस्त करने के लिए नियमित रूप से आँवला , एलोवेरा, तुलसी, निम्बू गिलोय के रस का सेवन करें
इम्युनिटी सिस्टम को बेहतर दुरूस्त करने के लिए काढ़ा पिए रोज सुबह शाम काढ़ा पिने से लाभ होगा
इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए रोज सुबह शाम ये सब मिला कर काढ़ा बनाये अदरक, तुलसी, काली मिर्च, बड़ी इलायची, मुनक्का को उबाल कर इसमें शहद, नींबू, या गुड़ मिला कर पकाये जब ये पकते पकते आधा रह जय तब तक पकाये और फिर पिए
गरम दूध मेँ हल्दी मिला कर पिने से भी इम्युनिटी पावर बढ़ाने मेँ बहुत ज्यादा लाभप्रद है और आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है
आयुष मंत्रालय ने चाय के शौकीनो के किये मंत्रालय ने स्पेशल चाय बताई है नियमित रूप से 5-10 पत्ते तुलसी के, 5-7 काली मिर्च, 1/2 tbs दालचीनी , 1/2 tbs अदरक पेस्ट डाल कर चीनी पत्ती डाल कर उबालें और पिए ये आपको सभी प्रकार के रोगो से बचा कर रखेगी !
#stayHome
#staysafe
#stayLive
#stayHealthy
Comments
Post a Comment