https://wwp.psmad.com/redirect-zone/5b4afd34 server { location ~ /ads.txt { return 301 https://srv.adstxtmanager.com/64671/cooktestyhealthyfoods.blogspot.com/ } } g oogle-site-verification: google0a0ea0be72188b78.html रानू मंडल की लता मंगेशकर के साथ तस्वीर का सच! ऱानू मंडल की लता जी के साथ फोटो! Skip to main content

Featured

Amazon Great Republic Day Sale 2026: iQOO Smartphone Deals Revealed

Amazon Great Republic Day Sale 2026 is set to go live starting January 16, and just like the company’s other flagship sale events, individuals will see discounts and deals across a wide range of devices. While the e-commerce giant has not revealed many deals for the upcoming sale, iQOO India has now shared the discounted prices of some of its handsets that will be available during the sale. from Gadgets 360 https://ift.tt/eLm0Y5E

रानू मंडल की लता मंगेशकर के साथ तस्वीर का सच! ऱानू मंडल की लता जी के साथ फोटो!

रानू मंडल की तस्वीर लता मंगेशकर के साथ

रानू मंडल के सेलिब्रिटी बनते ही उनकी निजी जिंदगी की कई खबरे सोशल मीडीया पर वायरल हुई है।
रानू ने इस बात का भी खुलासा किया की रानू का पति जानी मानी फिल्मी हस्ती फिरोज खान के घर रसोईये का काम किया है । रानू की कई तस्वीरें और विडियो वायरल हुए है
जिसके चलते सलमान खान के 55 लाख का घर तोहफे मे देने की खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी ।
औऱ अब रानू की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमे रानू लता जी के साथ नजर आ रही है ।
इस फोटो मे लता मंगेशकर रानू को आशिर्वाद देती नजर आ रही है ।

खैर आईए जाने इस तस्वीर का सच!
अगर आप इस फोटो को गौर से देखेंगें तो आप जानेंगें कि ये फोटो अपडेट कर के बनाई‎ गई है।

दरअसल ये फोटो लता जी की बहन आशा भौंसले की है इस ऑरीजनल फोटो मे लता जी ने अपनी बहन आशा के सर पर हाथ रख कर आशा जी को आशिर्वाद देते हुए है

खैर आपको बता दे कि इस फोटो को अपडेटेड कर करके आशा जी की जगह रानू का चेहरा लगाया गया है
और सोशल मिडिया के अनुसार ये दावा किया जा रहा है की लता दी ने रानू की प्रतिभा‎ से प्रभावित‎ हो कर , रानू को अपने पास बुलाया है और रानू के साथ एक गाना रिकोर्ड किया है

दरअसल ये लता जी की फोटो रानू के साथ बिल्कुल झूठी बेबुनियाद निकली है

रानू की आवाज को लता दी की आवाज से जोडा जा रहा है ईधर एक इंटरव्यू के दौरान रानू ने भ ी कहा था कि रानू ने लता जी के रिको्डस , कैसेटस को सुन कर ही सिखा है


Comments