सबसे चटपटी , हेल्दी रेसिपी एक बार बनाए ऱोज खाने का मन करेगा
एसा स्वाद , जो पहले कभी नही खाया होगा, औऱ य़े रेसिपी सेहत के लिए भी लाभदायक है।
तो फिर आज से हि इस रेसिपी को डेली डाइट मे शामिल करें
आप इसे नाश्ते, लंच, डिनप मे शामिल कर सकते है ।
ये बनाने मे आसान है, आप इसे बच्चो के या अपने टिफिन के लिए भी बना सकती है।
सामग्री:
पनीर 250Gm
खीरा कद्दूकस किया हुआ 1
गाजर कद्दूकस किया हुआ 1
अदरक बारीर कटी हुई 1
हरी मिर्च बारीक कटी हुई 3-4
हरा धऩिया बारीक कटा हुआ 1 Cup
प्याज बारीक कटी बुई 2 Cup
मसाले: नंमक मिर्च, गरम मसाला, चाट मसाला, जीरा पाउडर
विधि:
पनीर को कद्दूकस कर ले
अब इसमे बारीक कटी सब्जिया, प्याज, हरी मिरच , धनिया , सारे मसाले जो उपर बताए है डाल कर मिक्स कर ले
अब नींबू का रस डाल कर मिक्स करें
अब सर्व करें , एसा स्वाद , जो पहले कभी नही खाया होगा, औऱ य़े रेसिपी सेहत के लिए भी लाभदायक है।
तो फिर आज से हि इस रेसिपी को डेली डाइट मे शामिल करें
आप इसे नाश्ते, लंच, डिनप मे शामिल कर सकते है ।
ये बनाने मे आसान है, आप इसे बच्चो के या अपने टिफिन के लिए भी बना सकती है।
Comments
Post a Comment