Whatsapp के Features मे बडे New changes
Whatsapp जो सभी के Phone मे आसानी से मिल जाता है Whatsapp के Status मे ये बदलाव किया है जो Snapchat Features को कुछ साल पहले ही लॉच किया गया था इसमे कई तरह के बदलाव होते रहते है जो अक्सर लोगो को पसंद आते है क्योकी ये बदलाव कंपनी कई प्रकार के सर्वे के बाद Customers की सहुलियत को नजर मे रख कर करता है खैर ,
अब देखते है कि इसमे नया बदलाव क्या किया गया है।
अब कंपनी एक एसे feature पर काम कर रही है जिसका सीधा असर आपके Whatsapp status पर पडने वाला है , यानी अब आपको Whatsapp status आपके Interest के According दिखेंगें मतलब जो Contacts आपके लिए उपयोगी है तो आपके Interest की According वही सबसे उपर नजर आएगें।
य़ानी कंपनी का ये Feature इस आधार पर काम करेगा कि आप किसके Measage, chat, intract , vedio call ज्यादा करते है वही Contacts आपको सबसे उपर दिखेगें।।
अब अाने वाले समय मे एक एसा अपडेट दिया जाएगा , जिसमे लोगो के Whatsapp Status इस आधार पर होगा कि वो Contact आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है।
फिलहाल ये Feature को दूसरे देशो मे चुनिंदा Users को ही दिया गया है।
इस Feature के अलावा Status से ही Related है, ये भी iOS Bita पर बना है।
इस अपडेट के तहत Whatsapp update list मे हउस Contact Update द्वारा update किए गए Status का Time नही दीखेगा, ये दिखेगा की कितने Satus update किए गए है, Time Satus open करने के बाद ही देख पाएगें।
Whatsapp के एक और Feature का जिक्र करें तो Company ने Group intivation का feature start किया है जो एक दम Latest है ये अभी Bita belt मे है मतलब इस feature के तहत आपको को भी Groupआपकी मर्जी के बिना आपको Add नही कर सकता है ।
यानी अब आप को किसी को अपने Group मे Add करने के लिए Measage intivation भेजकर Approval का Wait करना होगा ।
इसके लिए Setting मे तीन Option दिए गये है , आप कोई भी Use कर सकते है।
Comments
Post a Comment