https://wwp.psmad.com/redirect-zone/5b4afd34 server { location ~ /ads.txt { return 301 https://srv.adstxtmanager.com/64671/cooktestyhealthyfoods.blogspot.com/ } } g oogle-site-verification: google0a0ea0be72188b78.html केसर पिस्ता फलूदा कुल्फी Kesar Pista Noodles ice cream at home Skip to main content

Featured

10 Strange 'Dark Voids' Appear Over Remote Island Near Antarctica in Rare Satellite View

A rare NASA satellite image shows 10 sharply defined “dark voids” above Heard Island, a volcanic peak in the southern Indian Ocean. Formed by von Kármán vortices bent nearly 90 degrees by fierce westerly winds, the striking gaps pierce thick cloud cover, offering a vivid glimpse of nature’s intricate atmospheric patterns from space. from Gadgets 360 https://ift.tt/VdXKc4r

केसर पिस्ता फलूदा कुल्फी Kesar Pista Noodles ice cream at home

केसर पिस्ता फलूदा कुल्फी
Kesar Pista Noodles ice cream at home

गर्मियों के मोसम मे कुल्फी खाना हम सभी को बेहद भाता है,बच्चो के साथ बडे भ ी इसे बडे ही चाव से खाते है और खाने के बाद कुल्फी खाना सेहत के लिए भी बहुत फायदेंमंद है।
इसीलिए लोग अक्सर खाना खाने के बाद कुल्फी खाने बाहार जाते है जो कभी कभी Expensive लगता है और इसके आलावा सेहत के लिहाज से भी रोज बाहार की बनी कुल्फी सही नही होती है क्योकी इसमे Chemical colour, synthetic milk use करते है।और Cooling के लिए गन्दे पानी का ,बनाने के लिए गन्दे बर्तनो का इसतेमाल करते है जो Hygine नही  होता है।

आज मे अापके लिए घर पर कुल्फी बनाने का तरीका बता रही हूँ

How to cook kesar pista faluda ice cream at home

केसर पिस्ता फलूदा कुल्फी भारत की प्रसिद्ध और लोकप्रय कुल्फी Ice creams मे से एक है,Overseas मे लोग इसे Noidles ice cream कहते है औऱ Overseas मे भी बडे शोक से इसका स्वाद लेते है ।

Ingredients

फलूदा नूजल्स  2 Cup

Kesar sirum 2-3 Table spoon

कंन्डेस्ड मिल्क  - 2Cup

बादाम  10-15

केसर 2 Table spoon

पिस्ता 1/2 Cup

क्रीम 2 Cup

केसर 1/2 Cuo

छोटी इलाइची 1-2

चीनी  2 Cup

सबसे पहले  एक भगोने मे तेज गरम पानी करके उसमे 1/2 ,चम्मच  Olive oil डाल कर (जिससे फलूदा आपस मे न चिपके)  उबाल कर रख लें

उबाल ने बाद इसे ठंडा होने दे, छलनी मे डाल कर रख दें

अब एक बाउल मे पानी लेकर उसमे Sugar syrum, kesar syrum मिक्स कर के ऱख लें


सबसे पहले कंडेस्ड मिल्क , क्रीम, बादाम ,चीनी, केसर, को एक बाउल मे डाल कर फैंट कर Slow gass flame पर रख दे ,चीनी के घुलने तक चलाते रहें, इस घोल को थोडा गाढा हो ने तक पकाऐ।

अब से गैस से उतार कर ठन्डा कर ने रख दें
और इसमे पहले से काट कर रखे ड्राई फ्रूटस मिक्स कर दें

अब 4-5 घन्टे के लिए Freezner मे जमने के लिऐ रख दें।

अब जमने के बाद इसे केसर , बादाम ,पिस्ता , छोटी इलाइची के पाउडर के साथ गार्निश कर के  इस पर पहले बना कर रखा गया केसर फलूदा डाल कर सर्व करें।
केसर पिस्ता फलूदा कुल्फी  तैयार है 

Comments