https://wwp.psmad.com/redirect-zone/5b4afd34 server { location ~ /ads.txt { return 301 https://srv.adstxtmanager.com/64671/cooktestyhealthyfoods.blogspot.com/ } } g oogle-site-verification: google0a0ea0be72188b78.html रसोईघर मे छिपा है अारोग्य जीवन का खजाना Skip to main content

Featured

Video Overviews in NotebookLM Updated With Google’s Nano Banana AI Model, Six New Visual Styles

Google on Monday announced new features for NotebookLM to help users better understand complex topics. The company is bringing Nano Banana to Video Overviews, taking advantage of its generation speed, element-based editing, and consistent character. As per the company, there are six new visual styles in Video Overviews, including Anime, Heritage, and Retro Print. Alongside, Google is also rolling out two new formats to generate a detailed summary with the AI feature. from Gadgets 360 https://ift.tt/6aoSF0p

रसोईघर मे छिपा है अारोग्य जीवन का खजाना

रसोईघर मे छिपा है अारोग्य जीवन का खजाना

मोटापा किसी बडी बिमारी से कम नही है। वजन कम करने के लिए लोग बहुत कुछ करते है।
लेकीन कोई लाभ नही होता है सिर्फ Time and money waste होता है।
अगर आप को पता लगे की वजन कम करने का सबसे किमती खजाना अापके घर की रसोईघर मे हैं।
जो हमें अरोग्य बनाने के लिए बहुमूल्य औषिधियां है।

आइऐ जाने ये कौन‎  कौन‎ से मसाले है, जिनका प्रयोग हम औषधियों के रूप मे भी कर सकते है।
आज हम आप को बताएगे की वजन घटाने के लिए कौन  कौन‎ से मसाले  चमत्कारी औषधि है।

लाल मिर्च -  लाल मिर्च का प्रयोग खाने के चटपटा तो बनाता हि है ,लेकीन इसे खाने से शरीर का तापमान बढ जाता है Extra Calories burn हो जाती है, और नियमित इसतेमाल से वजन कम होने लगता है।

हल्दी - हल्दी का सेवन शरीर के Cholystrol level को Control करता है। भोजन के पचाने की क्रीया को दुरूस्त करने मे सहायक होती है।इसमे करक्यूमिन नामक पद्धार्थ पाया जाता है ,जो Fat tussues को Burn करता है Body से Toxin chemical को बहार निकालने मे मदद करता है।

दालचीनी - दालचीनी का  स्वाद खाने मे मीठा होता है, ये कई प्रकार के मसाले मे उपयोग की जाती है।
Anty fungel, antyseptic,antybecrerial होती है
ये पाचन रसो का स्राव करने मे अमाश्य की मदद करती है
ये Diabitic persons, cancer paitionents के लि अत्यधिक लाभकारी है।

काली मिर्च - काली मिर्च का प्रयोग भोजन को अधिक Tasty, healthy बनाता है।इसमे प्रचूर मात्रा मे कैैम्सैसिन नामक Compound पाया जाता है।
जो वजन घटाने की एक चमत्कारी औषधि है। ये वजन बढाने वाले Cells को Burn करता है, और इसके नियमित सेवन से वजन घटने की प्रक्रीया शरीर के अंदर स्वत: ही होने लगती है।

आप ये घरेलू उपाय करके अपना वजन आसानी से कम कर सकते है।




Comments