https://wwp.psmad.com/redirect-zone/5b4afd34 server { location ~ /ads.txt { return 301 https://srv.adstxtmanager.com/64671/cooktestyhealthyfoods.blogspot.com/ } } g oogle-site-verification: google0a0ea0be72188b78.html पानी पीने के फायदे Paani pene ke fayede Skip to main content

Featured

Google Pixel 10 Series to Support Voice and Video Calls on WhatsApp via Satellite Network: All Details Here

Google unveiled its flagship Pixel 10 series of smartphones at the Made by Google event on August 20. Several days after the launch, the tech giant has announced a key feature on the latest handsets, which was previously unknown. According to Google, the Pixel 10 series will soon offer support for voice and video calls over WhatsApp via a satellite network. from Gadgets 360 https://ift.tt/sXMuH2R

पानी पीने के फायदे Paani pene ke fayede

पानी पीने के फायदे    Paani pene ke fayede

सुंदरता का  राज़ , BEAUTY 

स्लिम फीगर का राज़ , SLIM FIGURE 

गोरी , खिली त्वचा का राज़ , GLOWING SKIN

जवान दिखने का राज़ ,  LOOKING YOUNG FOREVOR  





पानी न सिर्फ हमारी प्यास भुजाता है बल्कि हमारे पाचन तंत्र को भी ठीक तंदरूस्त  रखता है १!

पानी कमर दर्द से रहत दिलाता है !

बॉडी को तरोताज़ा फ़ीट रखता है !


ये बात हम सब को  पता  है ! जल ही जीवन है , हम भोजन  के बिना कुछ  समय जी  सकते है लेकिन पानी के बिना बिलकुल नहीं जी सकते है !

पानी की मानव जीवन के लिए अहम् भूमिका है , पानी मानव के पाचन तंत्र को ही नहीं बल्कि मस्तिष्क को भी विकसित करता है !

हम शुरू से ही पानी के फायदो के बारे मे सुनते  आये  है !

पानी का प्रयोग कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के  लिये  किया जाता है !

पानी सिरदर्द , कमरदर्द  जैसी बीमारियों में फायदे मंद है !

सच कहे तो पानी मानव जीवन के लिए परमेश्वर की बहुमूल्य  सौगात है , हमें इसका हमेशा  सदुपयोग  चाहिये !

1 - पानी पीने से आप स्वस्थ रहते है और आपका पेट भी खुश रहता है- पानी पिने से पाचन तंत्र प्राकर्तिक रूप से ठीक रहता है , सुबह उठ कर एक गिलास पानी पीने से पेट साफ़ रहता है!

2- सुबह उठा कर खली पेट पानी पीने से  कब्ज कभी नहीं होती है !

3- मनचाहे फिगर  का राज़ - अगर आप प्रयाप्त मात्रा में पानी पीते है तो शरीर मे  मेटाबलिज़्म की गति धीमी हो जाती है , इसका मतलब है शरीर मे  वसा के अवशोषण के लिए पानी आवश्यक है!

4- प्रतिदिन कम से कम  8-10  गिलास पानी पिए और बिना कड़ी कसरत के मनचाहा फीगर बनाये !

5- सिरदर्द  से बचने का रामबाण इलाज भरपूर  पिए  क्योकि 99 % सिरदर्द निर्जलीकरण  के कारण  होता है!

6 - त्वचा रहे चमकती  खिली खिली ,   आपने बहुत सरे  एंटी एजिंग क्रीम का   प्रयोग किया होगा  , अब पर्याप्त  मात्रा  मे पानी पी कर देखे , ये त्वचा के ऊतकों   को  फिर से से भरता है ,  तवचा को नमी , इलास्टिसिटी  प्रदान करता है !

7- हमेशा जवान युवा दिखने  भरपूर  मात्रा में पानी पिये !

8 - थकान  दूर भगा देता है पानी ,  थकान महसूस करे पानी का सेवन सेवन  करे , ताज़ा ठन्डे पानी से अपना मुँह  धो ले ,  इससे आप ज़्यादा  तरोताज़ा महसूस  करेंगे , और थकान जल्दी ही दूर  भाग जायेगी !



Comments