https://wwp.psmad.com/redirect-zone/5b4afd34 server { location ~ /ads.txt { return 301 https://srv.adstxtmanager.com/64671/cooktestyhealthyfoods.blogspot.com/ } } g oogle-site-verification: google0a0ea0be72188b78.html HOW TO MAKE PANEER KORMA पनीर कोरमा Skip to main content

Featured

Paranthu Po Now Streaming on JioHotstar: Everything You Need to Know

Paranthu Po is a Ram directorial musical comedy. The movie covers the story of a stubborn school boy and his middle-class father, as they set out on a road trip across Tamil Nadu and Kerala. The film covers the physical and emotional terrain, the role of parenting, and the bond between the son and father, while emphasizing the art and importance of slowing down. from Gadgets 360 https://ift.tt/bHhWdKP

HOW TO MAKE PANEER KORMA पनीर कोरमा

पनीर कोरमा 



सामग्री :

पनीर - २ कप ( कदूकस किया हुआ )
पनीर - १ कप ( छोटे छोटे टुकड़े कटे हुए )
पोस्त / खसखस - १० ग्राम  (बारीक़ पिसा हुवा)
मावा - १०० ग्राम

काजू - १०-१५
किशमिस -१०-१५

ग्रेवी बनाने के लिये :

प्याज -२
अदरक -१० ग्राम
लहसुन - १० - दाने
हरी  मिर्च - ५
( इन्हे पीस कर बारीक पेस्ट बनाये )

टमाटर -५
नमक- आवश्यकता अनुसार
लाल मिर्च पावडर - १/२ चमच्च
गरम मसाला- १/२ चमच्च
शाही  पनीर मसाला - २ चमच्च
शुगर- १/२ चमच
टमॅटो सॉस - २ चमच्च

विधि :

कड़ाही मे  धीमी  आंच पर तेल गरम करे , अब इसमें प्याज -२ ,अदरक -१० ग्राम ,लहसुन - १० - दाने
हरी  मिर्च - ५  का पहले बनाया गया पेस्ट दाल दे , अब इसे गोल्डन  ब्राउन होने तक भूने , इसके बाद इसमें टमाटर  डाल दें

अब इसमें पहले कद्दूकस किया गया पनीर डाल   कर अच्छी तरह मिलाये और भूने

अब  इसमें  मावा , बारीक़ पिसा हुवा पोस्त  डाल कर अच्छी तरह मिलाये और भूनें

अब इसमें पहले से भून कर रखे काजू  डाल  दें , पनीर - १ कप ( छोटे छोटे टुकड़े कटे हुए ) भी दाल दे

थोड़ा पानी मिलकर धीमी आंच पर पकने दें

पनीर कोरमा तैयार है आप इसे नान , पुरी , पापड़ , जीरा फ्राई राइस , मक्की की रोटी  के साथ सर्व  करे:)))






Comments