#स्प्रिंग रोल
#Spring Rolls
https://linktr.ee/Bhawna80
#LOCKDOWN में स्प्रिंग रोल का स्वाद बेहद पसंद की जाने वाली रेसेपी है ये अक्सर बाजार में ही मिलती है लेकिन बाहर के बने बने फ़ूड्स hyzine नहीं होते है
और आजकल अगर आप यम्मी delecius spring rolls miss कर रहे है तो ये जरूर ट्राई करें
हम आपको बहुत आसान तरीके से टेस्टी बिलकुल बाजार जैसे स्वाद के स्प्रिंग रोल बनाना बता रहे है
ये स्वाद में बिलकुल 7 स्टार होटल की स्प्रिंग रोल के जैसा है और घर जैसा hyzine है
आइये step by step घर पर ही स्प्रिंग रोल बनाते है
#cooking for kids # lets cook spring roll recepie for kids
Ingrediants
सामग्री
स्प्रिंग रोल बनाने के लिए
मैदा 250gm
डालडा घी 100gm
रेफिएंड स्प्रिंग roll तलने के लिए 500 gram for deep fry
अंडा फोड़ कर मेश कर लें 1 for spray
भरावन
सोया चंक्स भिगो कर छोटे छोटे टुकड़े में कटे हुए
मैगी नूडल्स (मैग्गी मसाला ड्राई मैगी बनी हुई )
प्याज बारीक़ कटा हुआ
गाजर बारीक़ कटी
बंद गोभी बारीक़ कटा
शिमला मिर्च बारीक़ कटा
मेग्गी मसाला
नमक
काली मिर्च पौडर
अजीनो मोटो
टमाटो सॉस
सोया सोया
इन सबको मिला लें ये भरावन का मसाला है
अब मैदे में डालडा घी मिला, चुटकी भर नमक मिला लें और पानी की सहायता से गूंथ कर 1घंटा के लिए रख दें
अब इस आटे की गोल रोटी बिलकुल बारीक़ बारीक़ बेल लें
अब इन रोटियों के ऊपर हल्का ब्रश की सहायता से अंडा की मैश्ड लिक्विड जेली का लेप लगा लें
और ऊपर बनायागया भरावन चम्मच की सहयता से भरे
गोल रोटी को भरने के बाद साइड से टाइट रोल करना शुरू करें दोनों तरफ से रोटी का मुँह बंद कर दें सारे आटे के ऐसे रोटी बेल कर भर कर रख लें
अब एक फ्राई पेन में रेफिएंड गरम करके ये सारे रोल्स डीप फ्राई कर के एक नैपकीन पर रख लें
और सॉस के साथ सर्व करे !
Delecius spring rolls is ready for serve
#stayHome
#stayhealthy
#stayLive
Comments
Post a Comment