#Lockdown में #सिर्फ दो सामान से बनाये ड्राई फ़्रूट मीठा चिल्ला
मीठा चिल्ला बहुत ही स्वादिस्ट व्यंजन है जो कम सामान से बनाया जा सकता है
#सिर्फ आटा 2 cup
सौंफ 1 tbs
चीनी 2 कप पानी में ghol
रेफिएंड तलने के लिए
ड्राई फ्रूट्स का चूरा रोस्टेड
अब आटे में पानी में घुली चीनी, सौंफ मिलाकर पानी के साथ थोड़ा गाढा घोल बनाये
Dry fruits का चूरा मिला सकते है बारीक़
अब नॉन स्टिकी तवे पर थोड़ा रेफिएंड तेल डाल कर गरम होने के बाद चमचे से थोड़ा डाले हाथ से फैला कर गोल करें दोनों तरफ से ब्राउन सेंके
ध्यान रहे चिल्ला जले na
अब ये ड्राइवर फ्रूट चिल्ला त्यार है
#stayhome🏫
#staysafe
#staylive
#stayhealthy
Comments
Post a Comment