#lockdown मे अगर कुछ चटपटा खाने का मन करें तो ये रेसेपी ट्राई कर सकते है
बाहर से कुछ भी लाने की जरूरत नहीं है इसमें क्योंकि सब वो सामान इस्तेमाल किया गया है जो घर पर आसानी से मिल ही जाता है
सामग्री
रोटी ताजी या बासी भी चलेगी 1-2
प्याज 2
शिमला मिर्च 1
चीज़ अगर है तो नहीं है तो कोई बात नहीं 1/2tbs
अजीनोमोटो 1/2 tbs
नमक as desired
गरम मसाला 1/2 tbs
पिज़्ज़ा मसाला 1/2 tbs
काली मिर्च पाउडर 1/2 tbs
Meggi masala 1/2 tbs
बेसन 1 cup
तेल तलने के लिए 1-2 tbs
विधि
सबसे पहले रोटी के त्रिकोण टुकड़े काट कर रख लें
अब बारीक प्याज काट लें
बारीक शिमला मिर्च काट लें
अब इन्हे मिला कर बेसन का गाढ़ा घोल बना लें
इसमें ऊपर बताये अनुसार सारे मसाले मिला के चम्मच की मदद से इसे अच्छी तरह मिला लें
अब एक कड़ाई मेँ तेल गरम कर के रोटी के टुकड़ो को इस घोल मेँ डूबा डूबा कर ताल लें
जब ये सारे तल लें अब सॉस के साथ चाय या कॉफ़ी के साथ खाये
Comments
Post a Comment