#corona virus के संकट के चलते देश lockdown 2.0 के लिए guidelines :
Lockdown के दुसरे चरण मे कुछ सिमित गतिविधियों के लिए विशेष छूट दी गयी है गृह मंत्रालय ने इससे जुडी गाइड लाइन बुधवार को सबके साथ साझा करी है क़ृषि छेत्र को पूरी तरह छूट दी गई है जबकि सब को social distancing का पालन करने के कड़े आदेश दिए गए है जिन पर नज़र भी रखी जाएगी
Lockdown मे पहले 21 दिनों की तरह 3 मई तक चलने वाले दुसरे चरण के lockdown मे स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी
क़ृषि और पशु पालन मे छूट
खेती से जुड़ी गतिविधयां चालू रहेंगी,
किसानो को हार्वेस्टिंग से जुड़े काम करने की अनुमति है
क़ृषि उपकरणों से जुडी दुकान जैसे मरम्मत, स्पेयर पार्ट्स की दुकाने खुलेगी
खाद बीज किट नाशक के निर्माण , वितरण की गतिविधि चालू रहेगी इनकी दुकाने भी खुलेगी
कटाई से जुड़े उपकरण का भी एक राज्य से दुसरे राज्य की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है
मछली पालन से जुड़ी गतिविधिया व ट्रांसपोर्ट चालू रहेंगे
दूध सप्लाई और दूध उत्पादन के प्लांट चालू रहेंगे
मवेशियों के चारा प्लांट से सप्लाई चलू रहेगी
इन इंडस्ट्री को मिलेगी lockdown 2.0 मे छूट
ग्रामीण छेत्रो मे जो मुंसिपल्टी के तहत न हो काम करने वाले उद्योगों को छूट
दिशा निर्देश के मुताबिक ग्रामीण छेत्रो मे व्यावसायिक गतिविधियों को सिमित दायरों मे इजाजत दी गयी है ग्रामीण छेत्रो की इंडस्ट्री को मुक्त रखा गया है लेकिन शर्त ये है की वो शहरी MCD के सम्पर्क मे न हो जिन छेत्रो को छूट दी गयी है उनमे स्पेशल इकोनॉमिक जोन भी है
प्लम्बर कार ठीक करने वाले
बैंकिंग पोस्टल सर्विस
ग्रामीण रोजगार के लिए छूट
Imergency मे प्राइवेट गाड़ियों की आवाजाही पर विशेष शर्तो द्वारा छूट
Imergency मे फोर व्हील गाड़ी मे ड्राइवर के आलावा एक आदमी
Two wheelers पर सिर्फ चालक , किसी अन्य के साथ जुर्माना
कोई व्यक्ति यदि quarentine किया गया है और नियमो का उलंघन करता है तो IPS धारा 188 के तहत कार्यवाही
तेल व गैस के प्लांट व सप्लाई चालू रहेंगी
इन चीज़ो के ट्रांसपोर्टेशन को छूट
गुड्स कार्गो के लोडिंग / अनलोडिंग के कामो को
जरूरी सामान के जैसे पेट्रोलियम और एलपीजी प्रोडक्ट्स, दवाओं व खाद्य सामग्री प्रिडक्टस को छूट होंगी
सभु ट्रको और गुड्स कर्रिएर व्हीकल्स को छूट होंगी, एक ट्रक मे एक हेल्पर और दो ड्राइवर की इजाजत है
ट्रको की मरम्मत की दुकाने , हाईवे पर ढाबे भी खुले रहेंगे ताकि ट्रकर्स को खाने की दिक्कत न हो
रेलवे की मालगाड़ियों को छूट बरकरार
सभी जरूरी सामान की सप्लाई चैन की इजाजत है
दुकाने जिनको छूट है
किराना की दूकान, राशन की दूकान फल, सब्जी, मीट पोलट्री, खाद्दान, मिल्क बूथ, डेरी, मवेशियों के चारे की दूकान को छूट दी गयी है
प्रिंट और इलेक्टॉनिक मीडिया को छूट है
Dth केबल को छूट के दायरे मे रखा गया है
आई टी से जुडी कंपनी को वर्कफोर्स 50 प्रतिशत कर्मचारियो को काम करने की छूट (हॉटस्पॉट वाले इलाकों मे नहीं )
E commerce की गतिविधियों को छूट, इनके वर्कर्स के गाड़ियों को छूट इजाजत लेनी होगी
सरकारी काम पर लगे कॉल सेंटर्स को मिलेगी छूट
सरकारी काम मे लगी डेटा, कॉल सेंटर सर्विसेज को इजाजत है
प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विसेज को छूट की इजाजत है
ये दिशा निर्देश सभी मंत्रालय, विभाग, भारत सरकार राज्य, केंद्र सरकार राज्यों मे लागू है
गृह मंत्रालय ने 20अप्रैल के बाद जिन इंडस्ट्री को काम करने की अनुमति दी है उनसे कहा है की यंहा काम करने वाले कर्चारियों के शारीरिक दूरी बननाए रखने के साथ साथ भोजन व रहने की व्यवस्था भी कंपनी के आस पास करनी है
देश मे लगे 3 मई तक 2.0 के lockdown ke मुताबिक swimming pool, bar, theater, jim, shopping mLl, cinema, आदि बंद रहेंगे
सभी प्रशिकनिक और स्कूल , कॉलेज 3 मई तक बंद रहेंगे
इसके अलावा taxi, सेवाओं को व कैब सेवाओं को 3 मई तक कोई छूट नहीं दी गयीं है
इसके आलावा थूकने वालो की खैर नहीं
सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर जुर्माना है व जेल भी हो सकती है घरेलू व अंतराष्ट्रीय परिवहन पर 3 मई तक कोई छूट नहीं पूरी पाबन्दी है
वंही हॉटस्पॉट वाले इलाकों को इनमें से कोई भी छूट नहीं है पूर्ण रूप से lockdown है
#stayHome
#staysafe
#stayHealthy
Comments
Post a Comment