#corona संकट के कारण आज फिर देश भर मे लगा 19 दिन का lockdown लेकिन कुछ राज्यों मे 20 अप्रैल के बाद मिल सकती है छूट आइये जाने पूरा सच
दरअसल हम बात कर रहे है आज coron वायरस के संकट को मद्देनज़र रखते हुए आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने आज भारत वासियों का सम्बोधन किया है
जिसमे प्रधानमंत्री ने 3 मई तक का लॉक डाउन पूरे देश मई लगाया है
क्योंकि कोरोना काल के संकट से बचने का सिर्फ यही एक राम बाण उपाय है
श्री नरेन्द्र मोदीजी ने देशवासियो से आग्रह किया है की जैसे अब तक लॉक डाउन मई नियमो का पालन किया है ठीक वैसे ही 3 मई तक करना है आगे क्या करना है वो महा माहिम आगे बताएँगे
लेकिन श्री प्रधानमन्त्री ने एक बात और कही है उन्होंने कहा की अगर किसी राज्य मई कोई भी कोरोना केस नहीं मिलेगा तो उसे कुछ नियम व शर्तो के अनुसार कुछ जरूरी कामो के लिए 20अप्रैल के बाद छूट मिल सकती है
हमें हॉटस्पॉट जगहों और राज्यों को पूरी तरह सील करना है ताकि ये बीमारी फैल न सके क्योंकि अगर अब नये हॉटस्पॉट बने तो भारत को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है जो भारत के लिए खतरे की घंटी हो सकता है
मोदीजी ने कहा की जिलों, शहरों, गाँवो कस्बो का बारीकी से आकलन किया जायेगा 20अप्रैल तक जँहा हॉटस्पॉट नहीं मिलेगा और आगे हॉटस्पॉट बनने की सम्भावना भी नहीं है तो उन इलाकों को 20अप्रैल के बाद शर्तो के अनुसार कुछ जरूरी कामो के लिए 3 मई के लॉक डाउन मई छूट मिल सकेगी
#stayhome
#staysafe
#stayhealthy
जय हिन्द 🇮🇳
Comments
Post a Comment