#सिर्फ दो सामान से #भेल पूड़ी
आज कल lockdown के कारण सब बंद है, और बाहर का बना खाने का सामान तो सेहत के लिए होता ही हानिकारक होता है और ऐसे मे कुछ चटपटा खाने का मन करें तो ये भेल पूड़ी बना कर खा सकते है
ये bombay का स्पेशल फेमस स्ट्रीट फूड है जो मुम्बई चौपाटी पर मिलता है
और हर कोई इसे बड़े चाव से खाता है
तो फिर आईये जाने ये घर पर कैसे बन सकता है
चिवड़ा अक्सर घर पर मिल जाता है 1 cup
भूने परवल भी मिल जाते है 1 cup
नमकीन 1 cup
प्याज़ 1
निम्बू 1
नमक as desired
मिर्च as desired
गरम मसाला 1/2 tbs
अमचूर 1 tbs
ये सब मसाला भी घर पर ही मिल जाता है
अब प्याज को बारीक़ काट लें जितना बारीक़ से बारीक़ काट सकते है काटे
निम्बू के बिज़ निकाल कर रस निकाल लें
अब नमकीन, parval, भूना चिवड़ा को एक बर्तन मे अच्छे से मिला लें
अब इसमें बारीक pyaaz कटा प्याज़ मिला लें
अब सारे मसाले मिलाये
अब निम्बू का रस मिला कर अच्छी तरह मिलाये
अगर निम्बू नहीं है तो आमचूर से भी काम चला सकते है
अब हरी मिर्च है तो बारीक़ काट के मिक्स कर लें नहीं है तो लाल मिर्च पॉवडर से काम अच्छा चल सकता है
अब आपकी चटपटी भेल पूड़ी त्यार है सर्व करें !
#stayhome 🏡
#staysafestayhome
Comments
Post a Comment