#Corona संकट के कारण हमें बाहर से हरी सब्जियाँ खरीद कर नहीं खानी चाहिए और फिर आजकल देश मे lockdown लगा है तो उसे फ़ॉलो करना है और ऐसे मे घर पर पहले की लाई सब्जियाँ भी ख़तम हो गई है तो घबराये बिलकुल नहीं हम आपको इसे रेसेपी बनानी बता रहे है जो ग्रेवी वाली है जो स्वाद और सेहत से भरपूर है
#बूंदी की ग्रेवी रेसिपी
सामग्री
बूंदी
लहसुन प्याज़ अदरक का मसाला
नमक, mirch, गरम मसाला, मैगी मसाला, कस्तूरी मेथी सूखी, तेल,
अब कढ़ाई मे तेल गरम कर लें
अब इसमें 1/2 tbs namak, 1/2 tbs jeera 1/2 haldi, 1/2mirch powder, 1/2 garam masala, डाल कर गरम करले
अब अदरक लहसुन प्याज़ का पेस्ट डाल कर गोल्डन ब्राउन तेल अलग होने तक भूने
अब इसमें थोड़ा कस्तूरी मेथी डाल दे
अब थोड़ा सा मलाई या दही डाल कर पकने दें
अब तले हुवे बूंदी ग्रेवी मई डाल दें
और गरम गरम सर्वे करें 👍
Comments
Post a Comment