Holi special safe for korona virus
जैसा आप सब जानते है कि आजकल सब लोग कोरोना से भृभीत है तो एसे मे सब देशो मे तरह तरह के Alert सामने आरहे है।
भारत मे भी कई तरह के Alert हैं जैसे जिसमे बाहर के Chemical वाले रंगो से होली न खेलना भी शामिल है ।
अब होली का त्योहार आ चुका है तो सब होली मे कोई न कोई तरह के रंग तो जरूर ही इस्तेमाल करेंगे ।
तो मैं यहाँ आप सब को होली के त्योहार पर Herbal colours use करने का suggestion दे रही हूँ। जो घर पर हि बडी आसानी से बनाये जा सकते है।
जैसे:
पीला रंग बनाने के लिए हल्दी मे थोडा सा केसर मिला कर पेस्ट बना लें। ये बहुत पक्का Herbal colour है।
लाल रंग बनान के लिए एक चकुन्दर ले उसको पीस कर पेस्ट बना कर Use करें या ठप्पा बना कर सब को ठप्पा मारें।
एसे और भी कई तरह के रंग घर पर हि बनाये जा सकते है।
Comments
Post a Comment