#चटपटे गोल गप्पे!#चटपटी पानी पूरी 5 मिनट में
चटपटे #गोल गप्पे #पानी पूरी हर उम्र के लोगो को मोहित कर लेते है। ये उत्तर भारत मे गोल गप्पो के नाम से प्रसिद्ध हैऔर बम्बई के चौपाटी , जूहू बीच पर पानी पूरी के नाम से जाने जाती है।
चटपटे #गोल गप्पे #पानी पूरी Street food है । उत्तर भारत , बम्बई मे ये बडी आसानी से रेढी या दुकान पर मिल जाते है जो सेहत के लिए ठिक नही है क्योकी बाजार के लोग तलने के लिए सस्ता तेल और पानी बनाने के लिए गंदे हाथ, गंदा पानी, गंदे बर्तन ईस्तेमाल करते है जो Harmlful हैं।
तो फिर देर किस बात कि है हम बाजार के चटपटे #गोल गप्पे #पानी पूरी Avoid करते है और झटपट चटपटे #गोल गप्पे #पानी पूरी घर पर हि बनाते है सिर्फ 10 मिनट में!
For persons: 2-4
Recepie type: Indian Veg street food
Cook time 5-10 Minutes
Calories: low
Ingradiants
गोल गप्पे का पैकेट बाजार मे मिलता है
एक पैकेट मे 100 गोल गप्पे तक होते है ।ये लाकर एक कढाई मे रिफाइन्ड तेल गर्म करके इन्हें तल लें गर्म तेल मे डालते हि ये फूल कर गोल व बड़े हो जाते है।
अब चटपटे #गोल गप्पे #पानी पूरी का पानी बनाने के लिए दो ग्लास पानी मे जलजीरा पॉडर , बूंदी डाल कर मिक्स कर के चटपटे #गोल गप्पे #पानी पूरी सर्व करें।
Comments
Post a Comment