https://wwp.psmad.com/redirect-zone/5b4afd34 server { location ~ /ads.txt { return 301 https://srv.adstxtmanager.com/64671/cooktestyhealthyfoods.blogspot.com/ } } g oogle-site-verification: google0a0ea0be72188b78.html पंजाबी दाल , उडद की धुली दाल , दाल तडका Skip to main content

Featured

Companion Now Available for Streaming JioHotstar: What You Need to Know About This Si-Fi Thriller Movie

Written and directed by Drew Hancock, Companion is a Sci-fi C.rime thriller movie that follows a couple, along with their friends, who go on a weekend getaway. However, soon the leisure turns into a deadly chaos, where one of the guests turns out to be a robot. Watch to dark side of technology. from Gadgets 360 https://ift.tt/bz8tkIs

पंजाबी दाल , उडद की धुली दाल , दाल तडका

पंजाबी दाल तडका

पंजाबी दाल का स्वाद आपने जरूर चखा होगा , ये दाल सारे संसार मे जहां भी पंजाबी  लोग है वो इस दाल का स्वाद नही भले है औऱ उन्होने अपने विलायती दोस्तो को भी इसका दिवाना बना लिया है।

अब जाने विधि

सामग्री

उडद की धूली दाल 1/2 Kg
अदरक 10Gm
हरी मिर्च 1-2

नमक As desired
मिरच as desired
गरम मसाला 1/4 Tbs

लहसन 4-5 Kali
प्याज 1
टमाटर 4-5
धनिया 10-15 Leaves
लाल सूखी साबुत बडी मिर्च कट लगा कर रखें 2-4

अब पहले से धो कर भीगो कर रख दाल को प्रेशर कुकर मे डाल कर पीसा अदरक हरी मिर्च का पेस्ट डालें

अब हल्दी , नमक ,मिर्च, डाल कर पकने रख दें

अब दो सीटी लगने दे

अब सीटी निकाल कर  दाल को चमचे चलाकर देखें
मैश बिल्कुल न करें

अब चार बडे टमाटर काट कर प्लेट मे रख लें
लहसन , प्याज बाराक काट कर अलग  अलग‎ प्लेट मे रख लें

अब कढाई या नॉन स्टिकी पेन में सरसों का तेल डाल कर गरम होने दें
अब लाल साबुत सूखी लाल मिर्च  भून कर रख लें
अब जीरा, बारीक कटा लहसन डाल कर ब्राउन होने तक भूनें
अब बारीक कटा प्याज भी डाल दें ब्राउन होने दें
अब कटा हुआ टमाटर भी डाल दें और इसे अच्छे से मैश कर लें
जब टमाटर अच्छे ले मैश हो  जाये तेल अलग से दिखने लगे तो बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाल कर भूनें

अब गरम मसाला , लाल मिर्च पॉडर डाल कर मैश करें

अब इस मसाले मे दाल डाल कर चमचे से चला कर मिक्स करें

अब पंजाबी दाल तडका तैयार है इसे सर्विंग बाउल में डाल कर पहले भून कर रखी लाल मिर्चों से गार्निश कर के रोटी, नान, पापड, चावल के साथ सर्व करें ।

Comments