Beauty Tips For healthy glowing Face at home
Healthy fair glowing skin in one week
जरूरी नही की आप सुन्दर दिखने के लिए बड़े बड़े पार्लर मे जा कर पैसा और समय वेस्ट करें।या फिर मंहगी कैमिकल वाली प्रोडक्ट प्रयोग करें क्योकी इनका इस्तेमाल सही नही है |
हमारी रसोई घर मे इतनी सामान है जिन्हे इस्तेमाल करके हम Glowing fair skin पा सकती है।
आज हम आप को बताएगें कि ये कौन कौन से सामान है
नींबू ये आसानी से सब के घर पर मिल जाता है
नींबू के दो चम्मच रस मे एक चम्मच गिलिसरिन मिला कर कॉटन से चेहरे पर पांच से दस मिनट लगा कर गरम पानी से धो लो
एक हफ्ते तक रोज लगाने से गोरी निखरी चमाचम चमकती स्किन पाओगी
इस नुस्खे को जरूर ट्राई करें
आप किसी भी Beauty related remedies को जानने के लिए Msg कर सकते है
हमें ट्राई करके जरूर बताए!
Comments
Post a Comment