Onion snacks
Onion rings
मौसम कोई भी हो हम सब को चाय पीना बहुत पसंद है ,चाय के साथ चटपटी स्नेक्स मिल जाय तो बात ही क्या आज हम आप को चटपटी Onion rings recepie बता रहे है जो आपकी चाय की चुस्कियों को और भी मजेदार बना देंगें।
Chef: Myself Ashwarya arora
Cook time: 15-20Min
Cooked recepie type : Indian veg
For persons: 3-4
Ingredients
सामग्री:
प्याज
मैदा
लाल मिर्च
टमॉटो सॉस
चीली सॉस
सॉडा खाने वाला
नमक
मिर्च
How to cook Onion snacks
Onion rings
विधि:
सबसे पहले प्याज को गोल रिंग की शेप मे काट कर रख लें
अब एक कटोरे मे मैदा, टमॉटो सॉस, चीली सॉस , सॉडा, नमक , मिर्च, मिला कर गाढा घोल बना लें
अब प्याज के छल्लो को डीप कर के गरम तेल मे गोल्डन ब्राउन तल लें।
चाय , कॉफी , टमॉटो सॉस के साथ सर्व करें ।
Comments
Post a Comment