रोटी पिज्जा
Roti pizza
आजकल सब बच्चे पिज्जा के दिवाने है लेकिन रोज या ज्यादा पिज्जा खाना सेहत के लिए बहुत हानिकारक है इसलिए सब अपने बच्चो को पिज्जा से दूर ही रखना पसंद करते है , लेकीन बच्चे मानते कहां है खैर
क्या आपने कभी ध्यान दिया है की पिज्जा मे सबसे ज्यादा हानिकारक क्या है
आज हम आपको बता रहे है कि पिज्जा मे हानिकारक है पिज्जा बेस , यानी अगर बम पिज्जा बेस बाजार से खरादने के बजाय कुछ औऱ लगाऐ तो हमारा पिज्जा हैल्दी बन जाएगा
हम इसमे पिज्जा बेस मे रोटी इस्तेमाल कर रहे है , अगर आपका बच्चा रोटी खाने मे आनाकानी करता है तो इसे जरूर ट्राई करें।
विधि:
How to cook
Ingredients
सामग्री:
mixed herbs 1/4 tb
जैतून 10Pieces
Jalpeni 5 Pieces
Roti
Butter
Pizza souce
Pizza masala
mozeraila cheese
Onion rings
Chili flags
How to cook
विधि:
सबसे पहले मक्खऩ गरम करके उसमे रोटी तल लें
अब रोटी पर पिज्जा सॉस डाल कर फैला दें
अब रोटी पर एक परत मोजेरेला चीज की परत लगाऐ
अब जैतून की टुकडे, जलपैनी के पीस, प्याज के गोल रिंग्स, चीली फ्लेग्स, लगा कर एक परत मोजेरेला चीज की लगा दे
अब मिक्स हर्बस, पिज्जा मसाला , पिज्जा सॉस डाल कर मेल्ट होने तक गरम करें।
अब रोटी पिज्जा तैयार है आप इसे घर पर कभी भी बना सकते है ये Healthy tasty है।
Comments
Post a Comment