https://wwp.psmad.com/redirect-zone/5b4afd34 server { location ~ /ads.txt { return 301 https://srv.adstxtmanager.com/64671/cooktestyhealthyfoods.blogspot.com/ } } g oogle-site-verification: google0a0ea0be72188b78.html होली के स्पेशल कांजी वडा Skip to main content

Featured

Google Introduces Nano Banana Pro Powered by Gemini 3 Pro, Can Generate Up to 4K Images

Google DeepMind’s Nano Banana Pro is built on Gemini 3 Pro and is designed to help people turn ideas into high-quality images with ease. It can handle text in multiple languages, offers fine-tuned editing controls and even pulls in live information when needed. The tool is available across the Gemini app, Google Ads, Workspace and the Gemini API, so everyone from everyday users to large teams can use it. All images include Google’s SynthID watermarking and verification to make it clear when AI is involved. from Gadgets 360 https://ift.tt/cGeU4St

होली के स्पेशल कांजी वडा



होली के स्पेशल कांजी वडा

कांजी वडा होली पर स्पेशल बनाये जाते है जो सब को बहुत पसंद आते है आज मै आपको स्पेशल  कांजी वडा बनाना बता रही हूँ जो खाने मे बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट लगते है।

सामग्री:
उडद की दाल
सोडा
नमक
मिरच
काली मिरच
गरम मसाला
हींग
राई


उडद की दाल को धो कर साफ कर ले , एक रात भीगो कर रख दें
अब दाल को मिक्सी मे पीस कर चुटकी भर सोडा, हींग  लगा कर रख दे , एक दो घन्टे के बाद देखे ये बेक हुई मिलेगी

अब एक नॉन स्टिकी कढाई मे तेल गरम होने रख दे

अब हाथ‎ की हथेली पर पीसी दाल ले इसकी गोल बॉल बना कर पनीर वाला मिश्रण इसके बीच मे भरते हुए बॉल बंद कर के गोल बॉल बनाए और गरम तेल मे डीप फ्राई कर लें

सारी दाल के एसे भरवां बॉल बना ले , इन बॉल को टिशू पेपर पर रखें ताकी अतिरिक्त तेल निकल जाये

अब जब ये बॉल ठन्डे हो जाय तो साफ ठंडे पानी मे डाल दें
ताकी सभी बॉल सॉफ्ट हो जाए

अब एक कढाई मे सरसों का तेल गरम करें, उसमे राई के दाने , हींग डाल कर चटकने दें

अब इस पानी मे तडका लगने के बाद नमक, मिरच ,आमचूर , चाट मसाला डाल कर किसी बर्तन मे डाल कर एक दो दिन के लिए  रख दें

अब इसमे उडद की दाल के वडे डाल कर रख दे

अब ये सर्व करने के लिए तैयार है, इसे हफ्ते भर रखने रे लिए इसमे कुछ बूंदे सफेद सिरके की डाल कर Airtitght cntaunor मे भर कर रखे , रोज धूप मे भी रखती रहें

Comments