https://wwp.psmad.com/redirect-zone/5b4afd34 server { location ~ /ads.txt { return 301 https://srv.adstxtmanager.com/64671/cooktestyhealthyfoods.blogspot.com/ } } g oogle-site-verification: google0a0ea0be72188b78.html जाने 10 मिनट योग के फायदे 10 मिनट मे बदल जायगी जिंदगी Skip to main content

Featured

WhatsApp Announces Voicemail-Like Missed Call Messages, Image Animation and More Features

WhatsApp announced a slew of new features for its app on Thursday ahead of the holiday season. According to the Meta-owned instant messaging platform, its new Missed Call Messages feature is a replacement for traditional voicemail and is designed to make it easier to catch up with loved ones. Image creation with Meta AI is also said to have received upgrades, including the ability to animate images into short videos and improved generation quality. from Gadgets 360 https://ift.tt/zBnZlF0

जाने 10 मिनट योग के फायदे 10 मिनट मे बदल जायगी जिंदगी

जाने 10 मिनट योग के फायदे 10 मिनट मे बदल जायगी जिंदगी

आजकल हर कोई लडकी स्लीम फिगर के लिए हजारो तराके अपनाती है लेकीन अक्सर कोई खास फर्क नही पडता है ।
बहुत सी लडकीयां कडी कसरत करती है जो लडकीयों के लिए ठीक नही है ।
लडकीयां स्लिम सेक्सी फिगर के लिए थाइज, कमर ,पेट, हिप्स, बटक्स पर ज्यादा ध्यान देती है क्योकी लडकीयों के इन्ही जगह ज्यादा मोटापा होता है जो बेडोल फिगर की जड है ।
इन बॉडी पार्टस को स्लीम करने के लिए जरूरी नही की कडा कसरत की जाय सिर्फ 10 मिनट के योग से आप भी स्लीम फिगर पा सकती है जो कडी कसरत से भी नही मिलता है 
आज हम आपको एसे योग के बारे मे बता रहे है जिसे करने से आप की जिंदगी बदल सकती है ।
ये योगासन है अर्ध भेकासन या हाफ फ्रोग पोज जिस योगासन को सिर्फ 10 मिनट करने से आप भी हो जाएंगी स्लीम फिट और हैल्दी , सुन्दर ।

इसे करने का आसान तरीका है आईऐ जाने !

अर्ध भेकासन Half frog pose benifits

ये योग लॉअर बैक और हिप्स के बढे फैट को घटाता है , इसे करने से लॉअऱ बैक , हिप्स मे काफी तनाव उत्तपन्न होता है , जिससे मांसपेशियां मजबूत हो जाती है जैसे  जैसे बैक की मशल्स मजबूत होगी तो इनकी शेप बनने लगेगी और एक्सट्रा फैट कम होने लगेगा । इसके अलावा जोडो का दर्द भी कम हो जाता है ।

अर्ध भेकासन करने की विधि
How we can do half frog pose 

पेट के बल चटाई पर लेट जाय।

सांस अंदर लेते समय दोनो हाथो से जमीन पर दबाव बनाते हुए अपने पूरे धड को व सिर को उपर की तरफ उठाए।

सांस छोड दे और अपने बाय घुटने को कुल्हे के बाय हिस्से वाले हिस्सो की तरफ मोडे ।

इससे आपके कुल्हो पर तनाव महसूस होगा।

अब अपने बाय हाथ को पीछे की तरफ मोड कर अपने हाथ से पीछे की तरफ मुडे पैर को पकडे ।

इस दौरान दाहीने हाथ की हथेली को जमीन पर टेक ले सपोर्ट के लिए।

गहरी सांस लें और इस पॉजीसन मे 2-3 मिनट तक बैठे रहें
अब बांय पैर को आराम दे, और यही प्रक्रिया दाहीने पैर से करें और लंबी सांस लें 2-3 मिनट तक एसी ही पॉजीसन मे बैठे रहे।

एेसा  करने से एक राउंड पूरा होगा ।

इसी प्रकार से 5-6 राउंड पूरे करें।

पहली बार करने वाले ध्यान दें।

अगर आप पहली बार इस योग को कर रहे है तो अपने नीचे की तरफ एक तकीया ऱख लें। इससे पूरे धड को उपर उठाने मे आसानी रहेगी । अगर पीछे मुडे पैर को नही पकड पा रहे है तो पट्टी का सहारा लें।

सावधानी:
कंधे, घुटने की इंजरी वाले इस अासन को न करें।
अनिंद्रा , माइग्रेसन से पीडित लोग इस आसन को न करें।

Comments