https://wwp.psmad.com/redirect-zone/5b4afd34 server { location ~ /ads.txt { return 301 https://srv.adstxtmanager.com/64671/cooktestyhealthyfoods.blogspot.com/ } } g oogle-site-verification: google0a0ea0be72188b78.html मैथी पराठा With Butter Skip to main content

Featured

Researchers Use AI to Predict Storm Surges Faster and More Accurately

AI-powered models are transforming storm surge forecasting by generating accurate coastal flood predictions in minutes. Using past storm data and neural networks, these systems outperform traditional physics models, helping coastal communities prepare faster as climate change drives stronger hurricanes and higher seas. from Gadgets 360 https://ift.tt/a3jZPKp

मैथी पराठा With Butter

मैथी पराठा With Butter
मेथी के गुणो को तो हम जानते ही है

मेंथी हमारे लिऐ बहुत पोष्टिक है, मेथी की तासीर गरम होने के कारन ये हर प्रकार के दर्द से राहत दिलाती है,ये रक्त को साफ करती है ये Antybecterial हो ने के कारन हर प्रकार के Infections से बचाती है।

मेथी सर्दि के मोसम मे ही आती है कुछ लोग इसे सुखा कर भी रखते है ,बाजार मे भी सूखी मेथी मिलती है इसे कस्तूरी मैथी भी कहते है।इसकी प्रयोग किसी भी सबजी को अधिक स्वादिषट ,पैष्टिक बना देता है।
पूङी,मठ्ठी, रायता मे गुणकारी ग्रहणी मेथी का प्रयोग करती है।
सर्दियो के मोसम मे हमे हफ्ते मे 1-2 बार इस का प्रयोग अवश्य करना चाहिऐ।

हम मेथी की कई प्रकार की रेसिपी बना सकते है जैसे साग,आलू मैथी, दलभुजिया,रायता, मैथी फ्राई चावल

आज मै आपके लिए   मेथी का पराठा बना रही हूँ
It is very easy you may try it.

सामग्री
गेंहू की आटा : १ किलो
मैदा: १०० ग्राम
मैथी: दो कप बारीक कटी हुई
प्याज: १/२ किलो
अदरक: २ पीस
धनिया हरा
अनार दाना : पीसा हुआ
हरी मिर्च: बारीक कटी हुई

अब गेंहू की आटा : १ किलो,मैदा: १०० ग्राम मिक्स करके इसमें थोड़ा घी मिला कर गूंथ कर थोड़ी देर रख दें।



अब मेथी को अच्छी तरह से धो कर साफ करके बारीक काट लें।
अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज: १/२ किलो,अदरक: २ पीस,धनिया हरा,अनार दाना : पीसा हुआ, हरी मिर्च मिला कर अच्छी‎ तरफ से मिक्स करें।

अब गूँथ कर रखे आटे मे बारीक कटी मेथी मिला कर अाटे को अच्छी तरह से गूँथ ले

अब इसे गूंथ कर  रखे आटे की लोई बनाऐ। लोई को थोडा सा बेल कर इसके अंदर  तेल लगाऐ फिर बेस ले फिर अंदर तेल लगाऐ एसा प्रक्रीया को चार  से पांच बार दोहराऐ

अब ये कई तह वाला Crispy , spicy पराठा तलने के लिऐ तैयार है

और  तुरन्त  नाँन स्टिकी तवे पर थोड़ा  थोड़ा‎ तेल लगा कर पराठा तलें


मैथी का पराठा तैयार है ।


आप दही, अचार, मक्खन,घी,छाछ के साथ सर्व कर सकते है

Comments