https://wwp.psmad.com/redirect-zone/5b4afd34 server { location ~ /ads.txt { return 301 https://srv.adstxtmanager.com/64671/cooktestyhealthyfoods.blogspot.com/ } } g oogle-site-verification: google0a0ea0be72188b78.html केसरीया पिस्ता खीर Skip to main content

Featured

AirPods Pro 3 Launched: Featuring Lossless Audio and a Redesigned Case

Apple’s AirPods Pro 3, priced at $249 (about Rs. 22,000), will go on sale from September 19 in white, with pre-orders now open. The earbuds feature health sensors for heart rate tracking, adaptive ANC with transparency mode, and live translation via Apple Intelligence. They sport a new ergonomic design with five ear tip sizes, IP57 dust and water resistance, and a smaller case with a visible status light. Battery life is claimed to be up to eight hours per charge. from Gadgets 360 https://ift.tt/sC9POfr

केसरीया पिस्ता खीर

केसरीया पिस्ता खीर

खीर एक बहुत ही स्वादिष्ट पौष्टिक व्यंजन है जिसे हम सब बडे शौक से खाते है। खाना खाने के बाद हम सब Sweet dish खाना बहुत पसंद करते है। उसमे हम वैसे तो बहुत सारी मिठाइयां शामिल कर सकते  है वे सब एक तो घर पर जल्दी नही बन सकते है बाहार से खरीद कर खाना रोज रोज‎ हमारी जेब औऱ सेहत दोनो के लिऐ ही  फायदेमंद नही है।
लेकीन आज मै आपकी भोजन के बाद खाने की Sweet dish के लिऐ एसी Dish लाई हूँ जिसे हम घर मे आराम से किसी भी समय बना कर सब को खिला कर खुश कर सकते है ये सेहत के लिऐ भी अति उत्तम है।
आज मै आपके लिऐ केसरिया पिस्ता खीर बना रही हूँ आप इसे बना सकती है ये बहुत जल्दी बन जाती है और सभी को पसंद भी बहुत आती है।

How to cook केसरीया पिस्ता खीर

Ingredients
सामग्री

दूध
चावल
मावा
केसर
पिस्ता
बादाम
काजू
किसमिश
चीनी

अब ऐक कप चावल धो कर एक घन्टे के लिऐ भीगो कर रख दें

अब सारे Dry fruits को Choped कर के Roasted कर ले

अब एक लीटर दूध भगोने मे कर के पकने रख दे ,इसके बाद भीगे चावल, ऐक कप चीनी डाल दे इस चम्मच से चलाते रहे 

अब इसमे पहले भून कर रखा मावा डाल दे

अब पकने दे  , चलाते रहे

अब इस मे केसर के छल्ले डाल दे

अब फिर पकने दे , चलाते रहें

अब इसमे Choped roasted dry fruits मिक्स करें

और थोडी देर पकने दे , इसमे केसर का Colour आ जाऐगा और Dry fruits का Taste भी आ जाऐगा

Now केसरीया पिस्ता खीर is ready for serve you may serve it after lunch , dinner or any time it is very tasty healthy sweet dish food.

Comments