होंठो का कालापन दूर करने के लिऐ घरेलू उपाय
होंठ गुलाब के फूलो की तरह Pink ,Red ही अच्छे लगते है । लेकीन कभी कभी इनकी रंगत चली जाती है । जो बहुत बुरी लगती है , काले Lips पर Lipstick की Shade Colour नही लग पाता है।
होंठो का काला रंग Chemicals, cheap lip bam, cheap lipstick use करने से हो जाता है।
कभी कभी Physical problems के कारण भी हो जाता है।
Anyways किसी भी Reason से हुआ हो, कैसे ठीक करना है ये जानना जरूरी है।
हम आप को काले होंठो को Pink ,red बनाने का तरीका बता रहें है।
गुलाब जल में नींबू का रस मिला कर लगाऐ।
Glycrin मे नींबू का रस मिला कर लगाऐ।
Toothbrush से Died skin को साफ करें।
चीनी में Glycrin मिलाकर Scruber बनाऐ ,होंठो पर लगाऐ, इससे Died Skin निकल जाएगी और होंठो का कालापन दूर होगा।
चकुन्दर का प्रयोग भी Lips के काले पन को दूर करने का कारगर उपाय है ।
चुकन्दर के पेस्ट मे Glycrin मिला कर Lip bam बनाऐ।
दूध की मलाई होठो पर लगाऐ।
गाय के दूध से बना घी काले होठो पर लगाने से Pink , red बना देगा।
Comments
Post a Comment