प्याज मे छिपा है सुन्दरता का खजाना
ये सुनकर आप सभी को हैरानी हो रही होगी क्योकी आपने अभी तक प्याज का प्रयोग खाने मे ही किया है लेकीन य़े सच है की प्याज के अंदर सुन्दरता का खजाना छिपा है।
अपने औषिधिए गुण के कारन प्याज हमारी त्वचा के लिऐ आर्शिवाद है, इसमे एसे पोषक तत्व पाए जाते है जिसके प्रयोग से कई स्किन की प्राबलम से निजात पाई जाती है।
प्याज के रस को दही मे मिला कर लगाने से काले धब्बे साफ हो जाते है , ये अच्छा Skin toner है।
Face पर glow shine लाने के लिऐ प्याज के रस मे निम्बू का रस मिला कर लगाए।
Acne ,pimples को ठीक करने के लिए प्याज के रस मे जैतून का तेल मिला कर लगाए।
तिल , मस्सो से छुटकारा पाने के लिए प्याज के रस मे तुलसी के पत्ते का पेस्ट लगाए ।
Comments
Post a Comment