Benefits of ice cubes / खुबसूरती के लिए बर्फ के फायदे
हम सभी पानी से होने वाले फायदो के बारे मे जानते है । लेकीन आपको जान कर हैरानी हेगी की बर्फ Beauty के बनाऐ रखने के लिए लाभदायक है।
Ice cube गर्मी मे राहत देती है। ये त्वचा को तुरंत कुलिंग देता है । रोमछिद्रो को बंद कर के पसीना नही आने देता।
सावधानी:
Ice cube को Direct face,skin पर कभी न लगाऐ।
हमेशा Ice cube को साफ कपडे मे लपेट कर ही Use करें।
आप Cleansing के बाद Ice cube का प्रयोग करें Skin youthful,beautiful fresh हो जाएगी।
गर्मी उमस भरे दिनो मे अगर आप Foundation Use
करती है तो सबसे पहले त्वचा को साफ करके सबसे पहले रूई से Astrgent लगाऐ।
इसके बाद कपडे मे लिपटे Ice cube तवचा पर रखे,इससे रोम छिद्र बंद हो जएगे
इसके बाद Foundation लगाआ ,वह लम्बे समय तक टिका रहेगा, Face चमकदार बना रहेगा।
इसके अलावा कहीं Sealing हो तो Ice cube pack use कर सकती है।
Waxing, threading,के बाद Ice cube pack use करे
Ice cube acne को कम करने मे भी काफू कारगर है।
अगर आपके पास Make up के लिऐ समय नही है तो Ice cube के कपडे मे लपेट कर चेहरे पर रख ले
इससे तेहरा बिना मेकअप के ही Glowing ,youthful,shining दिखेगा।
Comments
Post a Comment