https://wwp.psmad.com/redirect-zone/5b4afd34 server { location ~ /ads.txt { return 301 https://srv.adstxtmanager.com/64671/cooktestyhealthyfoods.blogspot.com/ } } g oogle-site-verification: google0a0ea0be72188b78.html How to make लौकी के काजू कोफते How to make Loki ke kofte Skip to main content

Featured

How to make लौकी के काजू कोफते How to make Loki ke kofte

लौकी के काजू कोफते



सामग्री:
कोफते बनाने के लिए :
लौकी -1 Kgs
बेसन-1 Kgs

अब लौकी को कद्दूकस कर लें।
इसके बाद इसमे बेसन मिला कर गूंथ लें।
सावधानी:इसमे पानी , नमक बिलकुल न मिलाऐ ।
अब इस मिश्रण‎ की छोटी  छोटी बाल बनाऐ।आप इन बाल के अंदर काजू भी भर सकते है ।
अब धीमी आंच पर कढाई मे तेल गरम करें।
अब सारे बाल भूरे होने तक तल लें ।
लौकी के कोफते तैयार है :))

ग्रेवी बनाने के लिए:
प्याज  - 2
लहसुन -1
अदरक - 10Gms
अब प्याज  - 2,लहसुन -1,अदरक - 10Gms
के मिक्सी मे पीस कर पेस्ट बनाऐ।

अब कढाई मे तेल गरम करें।
इसमे मसाला पेस्ट भूरा और तेल से अलग होने तक भूनें।
अब इसमे
हल्दी,नमक,धनिया पाउडर,गरम मसाला, मिला कर थोड़ा पानी मिला कर पकने दें।
ग्रेवी तैयार है ।
अब इसमे पहले बना कर रखे कोफते डाल दें।
लोकी के कोफते तैयार हैं,बारीक कटे हुए हरे धनिया पत्ता से गारनिश करें।






Comments